कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है तथा बढ़ती जनसंख्या के कारण व्यक्ति की आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में कृषि क्षेत्र का अतुल्य योगदान है | कृषि क्षेत्र में रोजगार की विपुल संभावनाओं को देखते हुए आजकल विद्यार्थी 11वीं कक्षा में कृषि संकाय को विषय के रूप में चयन करते हैं लेकिन जो विद्यार्थी 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद JET/CUET (ICAR) जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करते हैं, वही विद्यार्थी कृषि संकाय के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्च अध्य्यन कर पाते हैं |
वर्तमान समय में रॉयल इंस्टीट्यूट उदयपुर द्वारा 11th & 12th Foundation, JET, CUET (ICAR/BHU), JRF, Pre-PG, Agriculture Supervisor, Bank IBPS-AFO, AAO, AO, FSO आदि कृषि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है | विगत 14 वर्षों में R.I.C. ने भारत में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के साथ विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयन देकर यह साबित किया है कि विद्यार्थियों के साथ किए गए अथक प्रयास व उचित मार्गदर्शन से कठिन से कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है |