Sach ke Peechhe Tak

यह चैनल समाज में फैले अंधविश्वास, पाखंड को तथा उसे फ़ैलाने वाले उसके ठेकेदारों को बेनकाब करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि मानव सभ्यता एक बेहतर जीवन जी सके | सिर्फ वैज्ञानिक सोच ही मानव भविष्य को बेहतर बना सकती है इसलिए वैज्ञानिक सोच जरुरी है | वैज्ञानिक सोच लोगो में जागृत हो सके| उम्मीद है इस चैनल से आपलोगो को काफी कुछ सिखने को भी मिलेगा और आप भी किसी से बेहद ही तर्कपूर्ण ढंग से तर्क करना सिख सकेंगे|