चिटफंड बंद कंपनी ,सोसाइटी पैसा मिला बड़ी खबर ,मुख्य समाचार ,ब्रेकिंग न्यूज़ टुडे ,रोजगार जानकारी ,किसान योजना ,बचत योजना ,सरकारी योजना के बारे मे बताया गया है । जिनके बारे मे जानकारी के आधार पर बताने का प्रयास किया है ,जानकारी के लिए सरकारी विभाग से ही संपर्क करे और उनकी दी गयी जानकारी ही मान्य है किशि तरह के भ्रम मे न आए योजना बताना हमारा उद्देश्य है उनमे नियम सरकार विभाग ही तय करता है अत ऑनलाइन या ऑफलाइन विभाग से ही अंतिम जानकारी ले कर कोई भी योजना का आवेदन करे
आमजन की पीने के पानी की समस्या को हल करने के उद्देश्य से हमने वॉटर कंप्लेंट बनाया है जिससे कि आमजन जो कि नहीं जानता जल विभाग या संबंधित विभाग में अपनी समस्या को बताना उनको समस्या कैसे बताई जाती है अधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री महोदय को की जानकारी देने का एक छोटा सा प्रयास डी के हिंदी न्यूज़ यूट्यूब चैनल के जारी किया गया है
चेनल का काम जानकारी देना है किशी भी नोकरी व जानकारी को अपने स्तर पर जांच कर ही कदम उठाये । आपके साथ किशी तरह की धोखाधड़ी होती है तो इसकी ज़िम्मेदारी खुद की होगी ।