Awasthi's Ayurveda Anatomy, Yoga & Spirituality

निष्काम कर्म योग की भावना से विद्यार्थियों को विषय का उत्कृष्ट ज्ञान और रोजगार प्राप्त हो इस दृष्टि से मुख्य रूप से निम्न उद्देश्यों की पूर्ति नि:शुल्क करना प्रमुख लक्ष्य है:-1. आयुर्वेद, योग, आध्यात्म एवं विशेषकर रचना शारीर विषय के सैद्धांतिक, प्रयोगात्मक एवं परीक्षा उपयोगी प्रश्नों के संक्षिप्त एवं प्रमाणिक परफेक्ट उत्तर प्रदान करना। 2. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं यथा एम डी प्रवेश परीक्षा, मेडिकल ऑफिसर परीक्षा, लेक्चरर पद हेतु परीक्षा की तैयारी कराना। 3. सहायक विषयों के पीएच डी शोध विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं नेट, जेआरएफ एवं लेक्चरर आदि की तैयारी में विशेषकर सामान्य ज्ञान, गणित एवं मेंटल एपटीट्यूड से संबंधित ज्ञान को प्रदान करना। 4. सर्वे संतु सुखिन: सर्वे संतु निरामय: के उद्देश्य की पूर्ति हेतु सामान्य जनों - बच्चों, महिला एवं पुरुषों, युवा एवं बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी नियमों, पथ्यापथ्य, सामान्य औषध एवं आध्यात्मिक ज्ञान से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना ।

प्रोफेसर हरि हृदय अवस्थी
9415813194
[email protected]
[email protected]