Study 1.0

कोशिश करना ना छोड़ें 👍

सफलता और विफलता, दोनों जीवन के हिस्से है। इसलिये सफल होने पर ज्यादा इतरायें नही और विफल होने पर निराश न हों, बल्कि और लगन से फिर से कोशिश करें। निराशा में हार मानकर कोशिश छोड़ देना ठीक बात नही है। अगर आपके प्रयास में ईमानदारी है एवं आप दिल से कोशिश करते है, तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।

कोशिश ही कामयाब होती है 👍