TIMES NOW Navbharat

टाइम्स नाउ नवभारत (TIMES NOW Navbharat) में हम मानते हैं कि सिर्फ़ ख़बरें आप तक लाने से परिवर्तन नहीं आता. परिवर्तन की दिशा में हम बढ़ते हैं, जब हम लाते हैं नए बदलाव. हमारा विश्वास है कि आज न्यूज़ का सही उद्देश्य है वर्तमान से आगे बढ़कर एक बेहतर कल की दिशा दिखाना.
क्योंकि यह बदलाव ही ले जाएगा हमें एक बेहतर नए भारत की ओर. नवभारत के इस संकल्प के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. और यह बदलाव सिर्फ़ ब्रेकिंग न्यूज़ या ऊंची आवाज़ से नहीं, ख़बरों में नए आगाज़ से आएगा. इसलिए हम मानते हैं कि हमारा काम सिर्फ़ सवाल उठाना नहीं, उन सवालों को जवाबों से मिलाना भी है. बीते कल में उलझने से ज़्यादा ज़रूरी आने वाले कल को सुलझाना है. एक नई सोच लाकर, हर ओर नई उम्मीद जगाना है.
हमारे लिए टाइम्स नाउ नवभारत सिर्फ़ एक न्यूज़ चैनल नहीं, एक अभियान है जहां हम देश के लोगों से जुड़कर देश की और देश के लोगों की बात करते हैं. उठाते हैं वो मुद्दे जो ज़रूरी हैं इस देश को और आगे ले जाने के लिए. क्योंकि टाइम्स नाउ नेटवर्क में हमारा काम आने वाले कल में नई आशा भरना है, ना कि बीते कल की निराशा में उलझे रहना.