Liberation is the goal of human life. Self-knowledge is religion. Knowing oneself is religion. The meaning of youth is to set high goals and sacrifice oneself for them. The meaning of youth is to fight.
मुक्ति ही मनुष्य जीवन की लक्ष्य है आत्मज्ञान ही धर्म है खुद को जानना ही धर्म है जवानी का अर्थ ही है उच्चा लक्ष्य बनाना और उसमे खुद की आहुति दे देना ही जवानी है जवान का अर्थ ही है जुझ जाना
(आचार्य प्रशांत जी द्वारा दिया गया गीता श्लोक के काव्यात्मक अर्थ)
आत्मज्ञान के प्रकाश मे
अँधे क्रम सब त्याग दो
निराश हो निर्मम बनो
ताप रहित बस युद्धय हो
(युद्धस्व, युद्धस्व, युद्धस्व)