संस्कृतानुराग SANSKRITANURAG

संस्कृत प्रेमी छात्र/छात्राओं एवं मेरे साथियो ! मैं सुजीत कुमार राय , संस्कृत अध्यापक आपके अपने यूट्यूब चैनल ‘संस्कृतानुराग’ पर N.C.E.R.T / J.C.E.R.T तथा विभिन्न राज्यस्तरीय पाठ्यक्रमों पर आधारित कक्षा 6 से कक्षा 12 तक संस्कृत विषय के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले पाठों एवं उन पाठों पर आधारित प्रश्नोत्तर कार्य(व्याकरण खण्ड एवं रचनात्मक कार्य सहित) विभिन्न बौद्धिक क्षमता वाले विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए सरल एवं सुरोचक विधि से निरंतर प्रकाश डालने का कार्य कर रहा हूँ। ताकि विभिन्न स्तर के विद्यार्थी इस यूट्यूब चैनल "संस्कृतानुराग" के माध्यम से अधिकाधिक लाभान्वित होकर अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हो सकें ।
अतः मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आपलोग मेरे इस "भागीरथ प्रयास" को पूर्णतः सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए अपना, अपने माता-पिता, अपने गुरुजनों एवं मेरे सपनों को अवश्य साकार करेंगे। क्योंकि मेरा लक्ष्य सिर्फ एक ही है – "आपकी सफलता हमारा उद्देश्य"। धन्यवाद ।