ओ३म् वंदेगौमातरम् मित्रों 🙏🤝🇮🇳💞💝💖
जीवन क्या और कैसा है इस बारे में सबकी अपनी अपनी सोच अपनी अपनी राय है, किसी ने जीवन को लक्ष्य माना किसी ने यात्रा किसी ने संघर्ष तो किसी ने चुनौती।
जिसकी जैसी सोच या अनुभव था जीवन को उन्होंने अपनी दृष्टि से देखा।
लेकिन जीवन कुछ भी हो जीना सबको होता है जीवन जीने में दृष्टिकोण कैसा है निर्भर करता है कि जीवन कैसा बीतेगा। हम अपने आसपास बहुत कुछ नकारात्मक देखते सुनते हैं और उसमें से भी सकारात्मकता कैसे ढूंढे जा सकती है वैसे ही बहुत ही सकारात्मकता होती है जिसमें लोग ना जाने कितने नकारात्मकता ढूंढ लेते हैं और परेशान होते रहते हैं।
एक दो शब्द का फेरबदल या सोच में परिवर्तन जीवन जीने की रीति को बदल देता है ऐसे ही कुछ बातें हमेशा आपके साथ बाटेंगे जिसमें शिक्षा भी होगी और जीवन जीने की शैली भी होगी।
एक भारतीय प्रभात की प्रभा
धन्यवाद वंदेमातरम🙏🏻