Gyandhan Academy

सभी का Gyandhan Academy चैनल पर तहे दिल से स्वागत है|
🙏🙏
प्यारे बालको इस चैनल का उद्देश्य शिक्षा को हर गरीब बच्चे तक पहुँचाना है |
हम सोनभद्र में पिछले 5 साल से कोचिंग सेंटर चला रहे हैं। हमने आज तक जरूरतमंद बच्चो को बिना फीस लिए ऑफलाइन में एक बेहतर रिज़ल्ट की सौगात दी है।
विद्यार्थियों की भारी डिमांड के कारण इस YouTube चैनल की शुरुवात की गई थी।

इस चैनल पर GK/ GS पर चर्चा की जाती है जो लोग अभी स्पर्धात्मक [competitive] परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए ये Best youtube channel है |
हम शिक्षा के प्रति जुनूनी और जिद्दी हैं और हमारा मकसद स्मार्ट गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान की जानकारी इससे बेहतर आपको कही नहीं मिलेगी |
पढाई के साथ - साथ उस टॉपिक से संबंधित सवाल भी कराये जाते है|

Ashish maurya 🖋️