नमस्कार दोस्तों, मेरे चैनल "CAD TAK" में आपका बहुत -बहुत स्वागत हैं मैंने यह चैनल मेरे उन सभी स्टूडेंटेस के लिए बनाया हैं जो टेक्नोलॉजी के बारे में अपनी भाषा में जानना चाहते हैं, "CAD TAK" चैनल में रोजाना एक नई वीडियो मिलेंगी जहाँ में कोशिश करूँगा आपको मोबाइल और कंप्यूटर कि दुनिया के बारे में बहुत जरूरी बातें बताने कि।
ये चैनल हमने स्टूडेंटेस को कंप्यूटर सिखाने के लिए स्टार्ट किया है जिसपर सिर्फ कंप्यूटर से जुड़े वीडियो ही आएंगे। जो लोग किसी इंस्टिट्यूट पर जाकर कंप्यूटर नहीं सीख सकते वह इस चैनल से घर बैठे कंप्यूटर सीख सकते है। बस वीडियो देखिये और जो बताया जाये उसकी प्रेक्टिस कीजिये। इस चैनल पर कंप्यूटर की बेसिक से बेसिक और एडवांस से एडवांस वीडियो आपको मिलती रहेगी।
CAD TAK is Special Education, Science and Technology Channel for Learn CAD Software Like as AutoCAD, 3Ds Max, Revit and other Technical and IT Software.
We try my best for learn a new topic and lesson at channel for every days.