मैं परवीन चहल हिसार से आप सभी भाई बहनों से अनुरोध करती हूं कि मुझे पूरा सहयोग दें अपने हरियाणा की संस्कृति को बचाने के लिए जो मैं कोशिश कर रही हूं उस मेरा साथ देअगर मुझसे कोई भूल चूक होती है तो मुझे अपनी बहन बेटी समझ कर माफ करें मुझे आपके सहयोग की बहुत बहुत बहुत जरूरत है
हमारे इस चैनल पर आपको हर तरह के हरियाणवी गीत हरियाणवी जकड़ी गीत हरियाणवी संगीत हरियाणवी लोकगीत हरियाणवी भजन कीर्तन बन्ना बन्नी गीत, सोहर गीत, शिव भजन, कृष्ण भजन, भोलेनाथ के भजन, माता रानी के भजन, मीराबाई के भजन, भात गीत सुनने को मिलेगे