श्रीमद् भागवत कथा और श्री राम कथा की सुमधुर कथा वाचिका कृष्ण प्रिया दूबे जी के मुखार विंद से रस मई कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाए कृष्ण प्रिया जी की सुमधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा ,श्री राम कथा,नानी बाई रो मायरो की कथा का श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें कृष्ण प्रिया जी कथा को एक दम सरल भाषा में भक्तों को श्रवण कराती है श्री राम कथा नव दिवसीय और श्री मद भागवत कथा सात दिवसीय और नानी बाई रो मायरो का तीन दिवसीय का आयोजन करवा कर आप कृष्ण प्रिया जी की सुमधुर वाणी से कथा का श्रवण कर सकते है कृष्ण प्रिया जी संगीत मयी कथा का आयोजन करती है इनका जन्म स्थान अमेठी जिले के भादर ब्लॉक के मंगरा गांव में हुआ कृष्ण प्रिया जी की शुरू की पढ़ाई नवीं कक्षा तक मुंबई शहर में जुहू में हुई उसके बाद कृष्ण प्रिया जी मुंबई शहर को छोड़कर मथुरा में वृंदावन में आकर रहने लगी जहां पर कृष्ण प्रिया जी ने भरत राज शास्त्री जी से कथा की शिक्षा लिया और उन्हीं से रामानुजयाय संप्रदाय से दीक्षा भी भरत राज शास्त्री जी से लिया उसके बाद भक्तों को रस मई कथा श्रवण कराने लगी ।
श्री राधे श्याम
8898757351
8108632480