Upendra Singh

वर्तमान में भारत का प्रत्येक युवा प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहता है मैंने IAS व PCS का साक्षात्कार दिया है और मुझे एहसास है कि तैयारी में समस्या कहाँ कहाँ आती है। लेकिन IAS तक ही ज़िन्दगीं सीमित नहीं है, और भी रास्ते हैं।
मेरा उद्देश्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे विद्यार्थियों में भारतीय संविधान, पॉलिटी व राजनीति विज्ञान की आधारभूत समझ को उत्पन्न करना है।

मैं संप्रति राजनीति विज्ञान का शिक्षक हूँ यद्यपि अभी भी अपने विषय को जानने की अनवरत कोशिश जारी है। साथ साथ कविता का भी शौक है।

पिछले 23 वर्षों से राजनीति विज्ञान का शिक्षण करते करते अचानक मन में आया कि अपने अनुभव व समझ को उन लोगों के साथ साझा किया जाए जो राजनीति विज्ञान में अभिरुचि रखते हैं।

साथ ही समय समय पर चर्चित विषयों पर भी विचार व्यक्त करता रहूँगा।

उपेन्द्र सिंह
(एसोसिएट प्रोफेसर)