"Divya The Wisdom" में मैं डॉ. हर्ष भारती आपका हार्दिक स्वागत करती हूँ।
"Become a Ideal Teacher, Student & Reader"
शिक्षक के बिना संस्कारित व प्रतिष्ठित समाज की कल्पना निराधार है। हर शिक्षक का सपना होता है कि वह अपने विद्यार्थियों के लिये आदर्श बने तो आपके इन सपनों को पंख देने का प्रयास इस चैनल के माध्यम से किया जायेगा।
विद्यार्थी जीवन तकरीबन हर बच्चे की ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। सीखने की प्रक्रिया में अनुशासन व सीखने की इच्छा का होना नितांत आवश्यक है। विद्यार्थियों में इन गुणों को विकसित करने का प्रयास इस चैनल के माध्यम से किया जाएगा।
कहते हैं "साहित्य समाज का दर्पण होता है।" ऐसे में आज के तकनीकी युग में साहित्य से दूरी हमारी आगामी पीढ़ियों को लकवाग्रस्त ना कर दे इसलिए हमारी पीढ़ी को साहित्य से जोड़े रखने की संकल्पना इस चैनल का मुख्य ध्येय रहेगा।
इस प्लेटफार्म पर की गई चर्चा B.Ed, M.Ed, RPSC, DSSSB, REET, KVS, NVS, СТЕТ, НТЕТ, UP-TET, UGC-NET, YCB, Sanskrit Students, Literature, Reading Books इत्यादि में सहायक होगी।
@Divya The Wisdom
#Dr.HB
#harshbharti