तंत्र मंत्र आदित्य होते हुए भी सत्य है। लेकिन ये भी सच है कि अगर तंत्र मंत्र इतने सरल होते तो दुनिया में कोई भी दुखी नहीं होता। जिस कार्य के हम आदि है उसके लिए वही कार्य सबसे सरल हो जाता है। और जो काम हमें नहीं आता वह काम हमारे लिए सबसे मुश्किल हो जाता है। मैं कहूंगा जिनका धैर्य अनंत होगा, जो व्यक्ति शर्म, घृणा, क्रोध, लालच, भई पर काबू पाने में सक्षम होगा, और वह गुरु के सम्मान में गुरु के निर्देशों का पालन करेगा, वह तंत्र साधना और तांत्रिक बनने के लिए उपयुक्त है। अंत में, मैं यही कहूंगा सेवा भाव के बिना कोई तंत्र-मंत्र की किताब पढ़ कर या कुछ बेईमान तांत्रिकों की निर्देशों का पालन करके तंत्र साधक नहीं बन सकता। जय मां कामाख्या, जय मां कामाख्या, जय मां कामाख्या ।
विशेष अनुरोध:-
दोस्तों, यदि आपको वीडियो के किसी भी भाग को समझने में कठिनाई हो रही है या कई अन्य समस्या है, तो आप समाधान पाने के लिए मुझे सीधे कॉल ना करके मेरे व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेज सकते हैं।
मेरा व्हाट्सएप नंबर:- +९१ ८४२०१९०८४२ (+91 8420190842)