कुछ हमारे बारे में, पिछले 24 वर्षों से "रिपोर्टर आईज़" अखबार शासन और प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करता रहा है और जनता के अधिकारों की लड़ाई शासन व प्रशासन से लड़ता रहा है। जिसकी वज़ह से रिपोर्टर आईज़ संपादक पर शासन और प्रशासन का दबाब भी पड़ा। लेकिन कर्तव्यनिष्ठ संपादक ने कलम की धार को कुंद नहीं होने दिया, उनका मानना है कि लोकहित को अपना प्रथम कर्तव्य मानने वाला पत्रकार देश का "सजग प्रहरी" होता है। जिसका उद्देश्य होता है कि जनता का "धन" जोकि सरकारी योजनाओं में लोकहित के नाम पर लग रहा है... भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़ सके... अगर ऐसा होता हुआ दिखाई दे तो बिना किसी भी दबाव के उसे उजागर करे... क्योंकि इस धन से जो भी कार्य किए जा रहे हैं, वह राष्ट्र की संपत्ति है, जिसे कोई सुनयोजित साजि़श रचकर हड़प न सके। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जनहित में उजागर होना ही चाहिए
"News India" पूर्ण रूप से जनता को समर्पित और जनता का ही है, इसमें "आम जनता" अपनी आवाज़ को बुलंदकर शासन, प्रशासन और न्यायिक मंदिरों (अदालत) तक पहुंचा सकती है। आप आगे आएं और News India को अपना "सूचना प्रहरी" समझें।