नमस्कार किसान साथियों।
यह चैनल किसानों के लिए बनाया गया है। सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। किसानों के विकास के लिए सरकार जो भी योजनाएं सरकार लाएगी उसे आसान शब्दों में किसान साथियों तक पहुंचाया जाएगा । साथ ही खेती के ऐसे प्लान बताए जाएंगे जिसमें कम लागत में, कम जमीन पर,कम पानी में,कम मेहनत में किसान लाखों रुपए का लाभ कमा सकते हैं। सभी किसान भाई चैनल को सबस्क्राइब कर आगे शेयर करें।
धन्यवाद।
आपका किसान साथी🙏🏻।
"आधुनिक किसान"