नमस्कार
मैं अर्चना रंजन उर्फ़ धम्म ज्योति पत्नी डॉ. शैलेश कुमार निवासी चंदौली उ.प्र.। हमारी प्यारी बेटी ऋचा (अर्श धम्म ज्योति) है। तथागत बुद्ध, संत रविदास जी और डॉ अम्बेडकर को कोटि कोटि नमन। यह चैनल बहुजन नायको के जीवन पर आधारित है, जहाँ भारत की जनता के प्रति उनके योगदान को पूरी सजगता से चित्रित और रेखांकित करने का प्रयास है। कार्यक्रम में दिखाई गयी घटनाएँ लब्द प्रतिष्ठित पुस्तकों से ली गयी है। इस कार्यक्रम के ज़रिये चैनल की ओर से एक विश्वसनीय सजग और सकारात्मक प्रयास है की गौतम बुद्ध, संत रविदास जी और डॉ अम्बेडकर के जीवन की संघर्ष यात्रा और गौरव गाथा पूरे आदर के साथ घर घर पहुचे तथा उनके योगदान से सभी सम्पूर्णता में परिचितऔर लाभान्वित हो। हम लोगो ने इस चैनल को ''बहुजन नायकों'' के बारे में शिक्षाप्रद और सुखद जानकारी प्रसारित करने के लिए बनाया है।आप इस चैनल को सब्सक्राइब करके- प्रेरणास्पद, जीवन को बदलने वाली, उपयोगी, आनंदप्रद तथा जीवन में शांति और शुकून प्रदान करने वाली वीडियो की अपेक्षा कर सकते हैं। आप के सहयोग और हमारे प्रयास से अतुल्य भारत का निर्माण होगा। धन्यवाद