दोस्तों अल्लाह के जिक्र की 3 किस्म है , यानि आप Allah Ke Zikr Ka Tarika 3 तरह से अपना सकते है । नमाज़ , कुरान और जिक्र-ओ-अज़कार । अल्लाह ने हमारे ऊपर 5 वक़्त की नमाज़ फर्ज की है , जिसमे हम अल्लाह को याद करते है उससे दुआ मांगते है और अल्लाह की तारीफ बयान करते है🩷
आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ज़रूरी इस्लामी बातों के बारे में बताएँगे। जिनका इल्म होना आपको बहुत ज़रूरी हैं। यह बातें आपको दीन के रास्तें पर चलने और आपकी ज़िन्दगी को एक नेक राह पर चलने में बहुत मदद करेगी। इन अच्छी इस्लामी बातों को पढ़कर अगर आप इस पर अमल करते हैं तो बेशक आप काफी गुनाहों से बच सकते हैं और नेकी पा सकते हैं।