नमस्कार प्यारे विद्यार्थियों,
I एच आर बिश्नोई
इस प्लेटफॉर्म पर आपको mathematics /सामान्य ज्ञान की क्लासें निशुल्क मिलेगी ।
मैं उन सब विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर अध्यापन करवाऊंगा जिसमें जो विद्यार्थी tuiton की भारी भरकम फीस देने में असमर्थ होते हैं या फिर जो विद्यार्थी गणित /gk को सरल भाषा with ट्रीक से समझना चाहते हैं
मैं आपके इस चैंनल के माध्यम से गणित /gk के विद्यार्थियों की हर समय मदद के लिए तत्पर रहूंगा। तथा ऐसे कमजोर दिल के विद्यार्थी जो बोर्ड की परीक्षाओं से घबराते हैं वो विद्यार्थी मेरे ऊपर भरोसा करके अध्यापन का कार्य अभी से शुरु करें । मैं आपको भरोसा ही नहीं विश्वास के साथ कहता हूं *कभी पिछङने नहीं दूंगा*
इस चैनल्स पर ncert/rbse पर आधारित नवीनतम संस्करण का अध्यापन कार्य करवाया जाएगा ।
आप सभी से निवेदन रहेगा कि अपने चैनल को सब्सक्राइब करके शेयर जरूर करें जिससे हमारा भी हौसला बढे !