MYSTIC POWER

मिस्टिक पावर वर्ष 2013 में श्री सुन्दर कुमार के द्वारा स्थापित किया गया था और तब से यह धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष, योग, आयुर्वेद, सामाजिक उत्थान और राष्ट्रीय चेतना जागरण के क्षेत्र में एक समग्र और सार्थक प्रयास कर रहा है। हमारा उद्देश्य एक आदर्श राष्ट्र व्यवस्था को स्थापित करना और लोगों को सही आचार, विचार और व्यवहार से अवगत कराना है। हम सादा जीवन और उच्च विचारों वाली जीवन शैली को प्रोत्साहित करते हैं और इसी के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं।
#mysticpower #DHARAMPATH #SanatanDharma #HinduCulture #VedicWisdom #SpiritualIndia#AncientBharat #DharmicKnowledge #BharatiyaParampara #ShastraGyaan#Devotion&Bhakti #SacredIndia #MysticPower #Upanishads #Bhagavad #Gita #Puranas Vedas #Ramayana #Mahabharata #Rishi-Muni Wisdom #hindu Festivals #Yoga & Meditation #Ayurveda & Healing