आप सभी मित्रो को इस परिवार में शामिल होने के लिए बहुत -बहुत अभिनंदन करता हूं मैं आशा करता हूं कि मेरा यह प्रयास आप सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लायेगा | आपका प्यार और विश्वास मेरी ताक़त हैं, और अपनी इस ताकत के लिए मै आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरी कोशिश करूंगा |
मैं अपने सभी भाई बहिनों और मित्रो से एक बात जरूर कहना चाहूंगा l कि मेरे पर विश्वास रखने के साथ साथ आप सभी का आत्मविश्वास बहुत महत्वपूर्ण हैं l आपकी जीत या हार इस पर ही निर्भर करती है l चाहे जितनी भी कठिनाइयां आए मैं आपको हार नही मानने दूंगा एक बात जरूर याद रखिए कि
" सूरज की तरह चमकने के लिए, सूरज को जलना होता है"
यह तो हालात हैं आज हैं कल नही रहेगें l इसलिए परिश्रम को जारी रखिए l वक्त ही तो है, बदल ही जायेगा l
आप सभी का अपना चैनल DHURWEY ACADEMY
धन्यवाद ......