Hello friends.... Welcome to my YouTube channel MbCreations-a2z
ईश्वर ने हम सभी को अलग-अलग प्रतिभा का धनी बनाया है। बिना अपनी प्रतिभा को जाने हम सभी ऐसे ही काम करते रहते है, जो सब कर रहे होते है, चाहे उसमे हमारा Interest हो या ना हो। इस दुनिया में 90 फीसदी लोग अपने अंदर की प्रतिभा को जानने की कोशिश ही नहीं करते है और दूसरों के मुताबिक जीवन जीते है। भेड़ चाल में चलना मानो आदत सी हो गई है। यह उनका डर या Comfort Zone हो सकता है।
आप जितना अपने आप को जानते हो, अपनी कमियां, अपनी ताकत, अपने Emotions, अपने Knowledge आदि को आप सबसे अच्छे से समझते हो। फिर भी आप किसी और पर यकीन करके अपने जीवन को समस्याओं से भर देते है। आपको अपने रास्ते खुद बनाने होंगे, चाहे उसमे कितनी भी परेशानियां आए, क्योकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता।।
Thanks 🙏 for subscribe