हमारा यूट्यूब चैनल देव संस्कृति का उद्देश्य, हमारे भारत के सभी प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के दर्शन करवाना, उसके महत्व और विशिष्ट के बारे में बताना है। हमारे भारत के प्रसिद्ध संत परम पूजनीय बाबा श्री नीम करोली महाराज जी के निस्वार्थ प्रेम, आशीर्वाद, समर्थन को सब तक पहुचाना। बाबा महाराज की सिख को सभी तक पहुचाना। हमारे भारत की संस्कृति, रीति, रिवाजो को देश विदेश तक पहुचना है। बाबा जी की सिख सभी से प्रेम करो, भुखो को भोजन कराओ, सबकी सहायता करो, सबको एक समान समझो, इसी राह पर चलना हमारा कर्तव्य है और इसमे ही संसार की भलाई है।
जय भारत माता की 🇮🇳
जय नीम करोली बाबा महाराज जी की 🙏