मैं कविता रावत उत्तराखंड की संतति झीलों की नगरी भोपाल में रहती हूं। हमारे इस चैनल में आपका हार्दिक स्वागत है। इंटरनेट की दुनिया हमारे लिए 'घर के बाहर एक घर' है। हम अपने इस चैनल में अपनी लेखनी और वीडियो द्वारा देश-दुनिया से निरंतर जुड़े रहने के लिए आपको अपनी कविता, कहानी, गजल, गीत, भक्ति गीत, समसामयिक लेख, धर्म-संस्कृति, जीवन-शैली, प्रेम और प्रकृति के रंगों से रु-ब-रु कराएंगे।
हमारा विशेष प्रयास अपनी कविताओं को गीत संगीत के माध्यम से और नए भक्ति गीतों का सृजन कर प्रस्तुत करने की रहेगी। आशा है आपको हमारा यह प्रयास पसंद आयेगा और आप हमारे चैनल को लाइक, सबस्क्राइब और कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करने में सहयोग करेंगे।
सादर
कविता रावत
#rawatkavita
www.kavitarawat.com