Kanker Public

जय जोहार जय छत्तीसगढ़ दोस्तो 🙏

मेरा नाम किशोर जैन
जिला - कांकेर, छत्तीसगढ़

Kanker Public एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है,
हम ना TRP के पीछे भागते हैं,
ना वायरल होने की नौटंकी करते हैं।

हम रिपोर्ट करते हैं वहाँ से,
जहाँ लोग कहते हैं – "भाई, यहाँ कोई नहीं आता..."

Kanker Public सिर्फ न्यूज़ चैनल नहीं,
ये वो आइना है जो सरपंच से लेकर सिस्टम तक सबको दिखाता है कि
अब जनता सिर्फ सुनती नहीं, सवाल भी करती है।

🌍 गांव हो या शहर, गली हो या विधानसभा –
जहाँ भी अंधेरा है, हम वहाँ कैमरा लेकर खड़े हैं।

📸 Ground Report. Public Voice. Reality Check.

➤ ये चैनल है उन लोगों के लिए जो डरते नहीं –
सच के साथ खड़े रहते हैं।

➕ सब्सक्राइब करो — अगर तुम भी "दर्शक" नहीं, "जागरूक नागरिक" हो।

🎤 कोई बड़ी डिग्री नहीं, पर इरादा बड़ा है – जनता की बात जनता तक पहुंचाना!