👉आप हर किसी की सहायता नहीं कर सकते हैं, लेकिन जो आपके सामने है आप उसकी सहायता जरुर कर सकते हैं.
👉एक बार बहुत सारी मछलियाँ समुद्र के किनारे पर पानी से बाहर आ गई, और पानी के बिना तड़पने लगी. एक युवक मछलियों को उठा-उठा कर समुद्र के पानी में फेंकने लगा. तो पास खड़े एक व्यक्ति ने कहा, कि तुम्हारे ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है, क्योंकि इतनी सारी मछलियों को बचाना सम्भव नहीं है.उस व्यक्ति को युवक ने बड़ा हीं सुंदर जवाब दिया, शायद मैं हर मछली की जिंदगी नहीं बचा सकता, लेकिन उस मछली का जीवन तो मेरी वजह से बच जायेगा जिसे मैं पानी में डाल रहा हूँ.😀🇮🇳
👉सफल लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा अवसर तलाशते रहता है
और वही असफल लोग कहते है इससे भला मेरा क्या फायदा..
👉मेरे प्यारे दोस्तों इस यूट्यूब चैनल को बनाने का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ उन लोगों की मदद करना हैं जिन्हें मदद की जरूरत है, दोस्तों हो सके तो आप लोग भी इन वीडियो को उन लोगों तक पहुँचाइयेगा जिन्हें ऐसे वीडियो की जरूरत हो और उन्हें कुछ सीखने को मिले सके।
👏👏 बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी लोगों का👍
gmail - [email protected]