Nachiketa Gurukul

“चरित्र निर्माण से श्रेष्ठ नागरिक निर्माण और श्रेष्ठ नागरिकों से राष्ट्र निर्माण।”
इसी पावन ध्येय वाक्य को आधार बनाकर नचिकेता गुरुकुल की स्थापना 12 जनवरी 2018 (युवा दिवस) को जयपुर में की गई थी। गुरुकुल का शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम न रहकर, चरित्र निर्माण, संस्कार संवर्धन और श्रेष्ठ नागरिक निर्माण का साधन बने। हमारा ध्येय युवा शक्ति और मातृ शक्ति को शिक्षा, संस्कार, खेल, अध्यात्म और सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की धारा से जोड़ा जाए। यह कार्य समाज के प्रबुद्ध जनों के मार्गदर्शन और सहयोग से सतत संचालित हो रहा है।
नचिकेता गुरुकुल का प्रेरणास्रोत वे पौराणिक नचिकेता हैं, जिन्होंने सत्य, ज्ञान और आत्मबल की खोज के लिए यमराज तक से प्रश्न किए थे।
गुरुकुल के अंतर्गत 5 प्रकल्प आज समाज में परिवर्तन का माध्यम बने हुए हैं—
1. नचिकेता छात्रावास प्रकल्प
2. नचिकेता बालिका छात्रवृत्ति एवं सशक्तिकरण प्रकल्प
3. नचिकेता आध्यात्मिक प्रकल्प
4. नचिकेता खेलकूद प्रकल्प
5.नचिकेता ट्यूशन केन्द्र