आप श्री का जन्म पुष्कर क्षेत्र निंबार्क तीर्थ समीप ढाढोता ग्राम मे ब्राह्मण कुल में दाधीच वंश में 15 अक्टूबर 1998 में हुआ।आप श्री बचपन का नाम मनीष था माता पिता का जीवन भक्ति में होने के कारण उनकी परम कृपा से आप श्री को बाल्यकाल से अखिल भारतीय जगदगुरू श्री निंबार्काचार्य पीठ निंबार्क तीर्थ स्थित श्री सर्वेश्वरः संस्कृत महाविद्यालय में अध्ययन और जगद्गुरु श्री निम्बार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज के द्वारा वैष्णवी दीक्षा ओर मुकुन्द नाम और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने की प्रेरणा प्राप्त हुई गुरुदेव की कृपा से ही सभी शास्त्रों और वेदों का अध्ययन धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ गुरुदेव की कृपा से ही संपूर्ण विश्व मे वैदिक धार्मिक पूजा पाठ अनुष्ठान विवाह यज्ञ हवन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा नवरात्रि अनुष्ठान दीपावली पूजन वास्तु हवन गृह शांति हवन श्रीमद्भागवत महापुराण भक्तमाल चरित्र जन्म कुंडली सभी प्रकार के वैदिक प्रयोगः करके अपनी सेवा दे रहे हैं।
आप भी सभी प्रकार की वैदिक कार्यों के लिए संपर्क कर सकते हैं। 6397525996
🚩शास्त्री मुकुन्दशरण दाधीच.