PERFECT EDUSHALA

मैं वर्तमान में बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर (🌟🌟) के पद पर कार्यरत हूं। मैंने SSC GD VACANCY 2015 चयन लेकर CISF में 06 वर्ष तक अपनी सेवा दी है। 2015 वाली वैकेंसी में मेरा चयन बिहार जेल पुलिस में भी हुआ था और साल वर्ष 2022 में मैंने RRB NTPC सभी लेवल (6,5,3 और 2) में सफलता प्राप्त की है। मैंने यह चैनल विशेष रूप से राज्य पुलिस, पैरामिलिट्री (BSF, CISF, CRPF, SSB, AR, SSF) लाइफ स्टाइल और सरकारी नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए जो self study के माध्यम से तैयारी करने वालों के लिए बनाया है। आप मेरे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है लिंक वीडियो के कमेंट या डिस्क्रिप्शन बॉक्स में हैं ।