इस चैनल पर हम ज्योतिष के बहुत से रहस्यों को जानेंगे। ज्योतिष शास्त्र एक विज्ञान है जिसे हम अपने जीवन मे उपयोग करके बहुत से लाभ प्राप्त कर सकते है, ज्योतिष के विद्वानों ने प्राचीन समय मे ही ब्रह्माण्ड का अध्ययन व मनन के द्वारा ग्रहों की गति और स्थिति को जाना और ऐसे सूत्रों का निर्माण किया जिससे हम जान सके कि ग्रह किस प्रकार हमारे जीवन के हर पल पर अपना प्रभाव छोड़ते है।
वास्तव में ज्योतिष में जो कुण्डली निर्माण किया जाता है वह हमारी कर्म कुण्डली है, मनुष्य जैसे शुभ और अशुभ कर्म करता है उसी के अनुसार कुंडली मे ग्रह विराजमान होते है।
हमारा प्रारब्ध अर्थात पूर्व के कर्मो के अनुसार ही हमारी कुण्डली में ग्रहों की स्थिति होती है।
कोंन सा कार्य कब करना है और कब नही करना है ज्योतिष के माध्यम से हम जान सकते है और हानि से बहुत हद तक बच सकते है।
हमारा भारत ज्ञान का भंडार है ज्योतिष भी उसी ज्ञान का एक हिस्सा है।
ज्योतिष के ग्रंथों में हजारों वर्ष पूर्व ही हर ग्रह के आकार वातावरण और ग्रह की गति और प्रमाण का वर्णन है जो आधुनिक विज्ञान ने अब जाना वो ज्योतिष ग्रंथो में हजारों वर्ष पूर्व लिख दिया गया।