Shivshakti Prerna

Nowadays, many people do not have any knowledge about the rituals and rituals of Hinduism, because of which they have been wandering in this world. Through our channel, we will tell all those things in the form of short stories, we will also tell a little extra knowledge so that people can attain God by doing a little virtue in this world and enjoy the pleasures of living in this world. Through this channel, we will tell the information about the Puranas of Hinduism.


आजकल बहुत से लोगों को हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों और कर्मकांडो के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है जिसके कारण वह इस संसार में भटकते रहे हैं| हमारे चैनल के माध्यम से मैं छोटी-छोटी कथाओं के रूप में उन सभी बातों को बताऊंगी, ताकि लोग इस संसार में थोड़े से पुण्य करके भगवान को प्राप्त कर सकते हैं तथा इस संसार में रहकर के सुखों का भोग कर सकते हैं| इस चैनल के माध्यम से मैं हिंदू धर्म के पुराणों के बारे में जो जानकारी उसमे में लिखी हुई है उसको कथा के रूप में बताऊंगी हो सकता है मुझसे कुछ गलती हो जाए तो उसके लिए क्षमा करें|