Be Positive 👍 Every Time
" मेहनत से मुकदर भी बदल जाते हैं ,
विश्वास से पत्थर भी पिंघल जाते हैं ।
इरादा तो करके देखो यारो ,
इरादे से रास्ते भी बदल जाते हैं ।। "
" जहर छोडो , जैविक अपनाओ । " 🙏🙏
" खेती में लो पूरी पैदावार । बिना जहर , बिना बाजार ।। "
नमस्कार साथियों ,
आप सभी जानते हैं कि आजकल खेती में खरपतवार व अधिक पैदावार के नाम पर जाने अनजाने अत्यधिक जहर का प्रयोग किया जा रहा है । जिससे किसान व समाज दोनों बर्बाद हो रहे हैं । इस जहर से हमारी मिट्टी , पानी व हवा सब दूषित हो चुके हैं । समाज में बीमारियां अपनी चर्म सीमा पर पहुंच चुकी हैं । अब पानी नाक के ऊपर तक आ चुका है ।
अब समय आ चुका है कि हम सब को मिलकर जागरूक होना है और इस नर्क जैसी जिंदगी से छुटकारा पाना है।
हम सब का फर्ज बनता है कि हम अपने आने वाले नन्हें मुन्नों को शुद्ध हवा में सांस , सुध पानी और शुद्ध भोजन दें सकें ।
तो आओ सब मिलकर इस अभियान में शामिल होकर अपना और अपने आने वाले बच्चों के जीवन को खुशहाल बनाएं ।
यही हमारे चैनल का उद्देश्य है । 🙏🙏
Email:[email protected]