GarvIt Online Classes

नमस्कार दोस्तों, आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे चैनल "Garvit online classes" में, मैंने यह चैनल मेरे उन सभी दोस्तों और बच्चो के लिए बनाया है जो बच्चे पैसो की कमी की बजह से coaching नहीं कर पाते है या समय या दुरी की बजह से पढ़ नहीं पाते है। दोस्तों इस चैनल आप 6 से 12 तक up बोर्ड के कोचिंग करायी जायेगी जिसमे maths और english दोनों subject की तैयारी करायी जायेगी। साथ में इस चैनल पर compitition से सम्बंधित maths और GK की भी तैयारी करायी जायेगी। इसके साथ इस चैनल पर जो भी नई जॉब निकलती है। उसके फॉर्म और कैसे apply करना है ये सब बताया जायेगा। तो दोस्तों ये चैनल उन सभी बच्चो के लिए लाभदायक होगा जो बच्चे किसी कमी के रहते कोचिंग नहीं कर पाते है।
तो दोस्तों आप से निवेदन है कि आप इस चैनल को अधिक से अधिक subscribe करे और अपने दोस्तों को शेयर भी करे।
Thanks. जय हिन्द, वन्दे मातरम|