Anchor Hansa Vyas{Baby}

🙏राधे राधे !! जय कोटड़ी श्याम !!🌹
वेद हमेशा पवित्र माने गये हैं....
उसमें मंत्र को अत्यधिक चमत्कारी बताया गया है। पूरी आस्था व विश्वास के साथ मंत्र उच्चारण करना हमारे जीवन के कई सारे मार्ग खोल देता है।
इतना सच्चा हो भक्ति पर विश्वास
सदैव भगवान करे हमारे ह्रदय में वास
कहते है ना की
भगवान तो सदैव भक्त के वश में होते है।
तो बस
इस चैनल के माध्यम से मैं "हँसा व्यास" आप सभी को मंत्रोच्चार,एवं संचालन में उपयोग होने वाली पंक्तियां से अवगत कराऊंगी।
एवं प्रतिदिन,एक नए मंत्र को उच्चारित करते हुए आप सभी के समक्ष उपस्थित रहूंगी ।
यदि धैर्य के साथ आप ने उच्चारण किया तो इतना विश्वास दिलाती हूँ।कि आप सभी के सफलता के मार्ग खुल जाएंगे।
सदैव धार्मिक ( भजन संध्या),मांगलिक (हल्दी,मेहंदी,संगीत संध्या), सामाजिक कार्यक्रम से संबंधित पंक्तियों के साथ उपस्थित रहूंगी ।

इस चैनल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी मंच संचालन की कला में निखार ला सकता है,कोई भी व्यक्ति मंच संचालन करना शुरू कर सकता है ।
इस चैनल का प्रयोजन मंच संचालन में नई प्रतिभाओ की खोज करना एवं उन्हें प्रशिक्षित करना है ।

🙏राधे राधे🙏