Swami Rupeshwaranand

स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम ( श्री पीताम्बरा पीठ ) से कोई भी श्रध्दालु जुड़कर अपना आध्यात्मिक एवं साधनात्मक उत्थान कर सकता है ! आश्रम की ओर से निरंतर सनातन धर्म एवं संस्कृति का ज्ञान जनसमाज को देने का प्रयत्न कर रहे है ! यह चैनल सनातन समाज के कल्याण का एक माध्यम है ! श्रध्देय स्वामी रुपेश्वरानंद जी इस चैनल के माध्यम से धर्म शास्त्र के ज्ञान एवं साधनात्मक विज्ञान का गूढ़ रहस्य जन समाज को बताकर उन्हें धर्ममय जीवन जीने का शाश्वत मार्ग प्रशस्त कर रहे है ! आश्रम में अखंड यज्ञ अग्नि में दिव्य यज्ञों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रध्दालुओं की दैवीय समस्याओं का समाधान हो रहा है !
आश्रम में पितृपक्ष तथा प्रत्येक अमावस्या को में पितृशान्ति पूजन का आयोजन कर पूर्वजों की सद्गति और उध्दार का मार्ग प्रशस्त किया जाता है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र 👇
=====
+91- 7607233230
====
https://swamirupeshwaranand.in/
======
आश्रम दान हेतु : 👇👇👇
======
Google Pay / Phone Pe No. 7607233230
======
UPI - sw27@axisbank
=============
🤚🚩 नारायण 🤚🚩