देश की अदालतों ने अपने को और पारदर्शी बनाया है । कई सारे कोर्ट अब लाइव हो गए हैं । जनता - जनार्दन और पीड़ित - प्रभावित अदालतों को न्याय करते पूरी प्रक्रिया को देख सकते हैं । Court Room की कोशिश है कि अदालतों की इस कोशिश को बिना लाग - लपेट जन - जन तक पहुंचा दें ।