Desh ki pahchan hamare kisan

नमस्कार किसान दोस्तो
देश की पहचान हमारे किसान you tube चैनल का (हमारा) मकसद यही है कि किसानों की आय को बढाना और खेती की लागत को कम करना ताकि जैविक विधि से किसान भाई खेती करके खेती की लागत को कम करके अपनी आय बढ़ा सके और दोस्तो इस चैनल के द्वारा जो भी जानकारी आपको बताई जा रही है वो सब वयक्तिगत रूप से खेती में किया गया कार्य है और हमारा लक्ष्य यही है की आप सब भी जैविक खेती की ओर अपनी खेती की लागत को कम करके अपनी खेती की आय को बड़ाए ताकि किसान अपनी आय बडा सके और अपनी जिंदगी खुशाल बना सके, किसान मित्रो देश की पहचान हमारे किसान यूट्यूब चैनल पर जैविक खेती करने का तरिका, कैसे करे, क्यों करे, किस तरह करे, करने के फायदे सारी जानकारी बताई जायेगी और इसके साथ ही सब्जियों की खेती केसे करें किस तरह करे और कब कब करे हमे विश्वास ही नहीं बल्कि पूरी आशा है की यह चैनल आपके लिए मददगार साबित होगा और आप लोग भी देश की पहचान हमारे किसान अपना प्यार देंगे और अपना प्यार बनाए रखेंगे
आपका अपना देश की पहचान हमारे किसान
#desh ki pahchan hamare kisan
#jaivik kheti #organic kheti#desi kheti# Indian farmers