Bhakti Aaradhana Digamber jain Channel

Shri Sidha kshetra MangiTungi Digamber Jain Devsthan Mandir Mahendra bhaiyaji jain pujari ji 🙏 8275501008 whatsapp.com

श्री सिद्धक्षेत्र मांगीतुंगीजी विराजमान हैं दर्शन लाभ लेवे साथ ही साथ सातिशय पुण्यानुबंध प्राप्त करे दक्षिण भारत का छोटा सम्मेद शिखर कहेंगे या दुसरा नंबर का सम्मेदशिखर कहेंगे तो कोई अतिशयोक्ती नहीं कारण की यह स्वय मेय सिद्ध भुमि हैं सिद्धक्षेत्र हैं जिनागम दर्शन में कहा गया हैं यहाँ से भी निन्यानवे करोड मुनिश्वरो मुनिराजों ने मोक्ष को प्राप्त किया हैं 🙏पद्मपुराण एवं हरिवंशपुराण🙏 मांगीतुंगीजी का ही इन्हीं जिनवाणी में सविस्तार वर्णन मिलता हैं आता हैं 🙏श्री सिद्धक्षेत्र मांगीतुंगीजी दिगंबर जैन देवस्थान 🙏यहाँ का भगवान विश्व हितंकर सातिशय चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान जी की मुलनायक प्रतिमा सवा तिन सौ साल प्राचीन हैं परंतु लगती है कि आज ही विराजमान की हैं दर्शन लाभ लेवें सकंटो को कष्टो को दुर भगाने का एक ही ऊपाय हैं गुरूभक्ती प्रभुभक्ती जिनेंद्र भक्ती आराधना किजिये सातिशय सिद्धक्षेत्र पर आकर पुण्य अर्जित किजिये 🙏पुण्यानुबंध किजिये🙏इन्ही भावनाओ के साथ आप सभी को जय जिनेंद्र🙏