प्रशांत किशोर सही लोग और सही सोच के साथ, समाज के समग्र विकास के लिए एक नयी राजनीतिक व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं।व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से एक नया, विकासशील एवं अग्रसर बिहार के निर्माण में प्रशांत किशोर प्रयासरत है। आइये हम सभी मिलकर नये बिहार की ओर परिवर्तन की राह पर चलें।🫵🫵🔥🔥
यदि आप कभी गौर से वर्ल्ड मैप देखेंगे तो एक फैक्ट पर ध्यान केन्द्रित कीजिएगा कि प्रशांत महासागर के जल को छूने वाले अधिकांश राष्ट्र विकसित देश के रूप मे जाने जाते हैं; चाहे आप अमेरिका को देखो या फिर चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, रूस, न्यूजीलैंड या फिर सिंगापुर।
बस ऐसे ही प्रशांत किशोर भी वहीं पानी का मटका बिहार के चाक पर बनाने जा रहें हैं। आशा और अपेक्षा हैं कि बिहार भी उस पानी से वैसे ही सरस बने।