Sarvattra News


सर्वत्र न्यूज़ (ख़बरों का नया दृष्टिकोण) :-

ख़बर कैसी भी हो, कोई भी हो, हमारा वादा है कि हर ख़बर को पूरी शिद्दत और ज़िम्मेदारी के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। पिछले 15 साल से भी ज़्यादा बिताए गए दिन मीडिया इंडस्ट्री में रोज़ाना कुछ ना कुछ सिखाते गए और हमारी क्षमता को बढ़ाते गए। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं होगा जिसके लिए हमने ख़बरों को टटोला ना हो और अपने शब्दों से ख़बर को संजोया ना हो। पत्रकारिता के क्षेत्र में इतना काम करने के बाद आज इस चैनल के माध्यम से जनता के दिलों पर दस्तक देने वाली ख़बरों को सशक्त और निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत तो करेंगे ही साथ ही साथ ख़बरों को एक नया दृष्टिकोण देने का प्रयास भी अवश्य करेंगे। इसलिए बने रहें सर्वत्र न्यूज़ के साथ और हमारे चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें |