ॐ श्री परमात्मने नमः
जय श्री कृष्णा
इस चैनल के माध्यम से हमारा प्रयास रहेगा कि धर्म के प्रति अरुचि को रुचि में परिणित किया जाए और आध्यात्मिक जागृति हर मनुष्य के भीतर प्रकट की जाए । इस चैनल के माध्यम से हम मंत्र उपचार, आध्यात्मिक ज्ञान, वास्तु, ज्योतिष, कर्मकांड एवं संस्कृत विषय को ध्यान में रखकर वैज्ञानिक विश्लेषण का प्रयास कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि धर्म के कई अछूते भाग को वैज्ञानिकता के साथ प्रकट किया जाय जिसे जानने के रोचक तरीके अपनाने का प्रयास किया जा रहा है। हमारा विश्वास है कि धर्म के ज्ञान को रूढ़िवादिता से हटाकर वैज्ञानिकता से ग्रहण कराने का प्रयास पूर्णतया सफल होगा। इस चैनल में धार्मिक स्थलों का ज्ञान एवं भ्रमण से संबंधित चलचित्र भी प्रस्तुत करने का विचार है। धर्म के क्षेत्र में कार्य कर रहे या परमात्मा की खोज में लगे हुए साधकों एवं संतों की वाणी सुनने और उनका आशीर्वाद लेने का भी प्रयास किया जायेगा।
यदि आपके मन में किसी भी प्रकार की जिज्ञासा प्रकट हो रही है तो कमैंट जरूर करें।
अगर विडियो पसन्द आए तो अपने शुभचिन्तकों तक जरूर पहुचाएं।
हरिॐ
Website: http://dharmarth.in