स्वागत है आपका इस मंच पर ,जिसका नाम smile है।
आपको खुश करने का, हमारा अलग ही Style है।।
करेंगे इसमें ,कुछ खट्टी कुछ मिठी बातें..
जिससे जुडी हैं ,आपके बचपन की यादें...
सीखना हो या हंसाना,
रूठना हो या फिर मनाना..
सभी को अनोखी शैली में है आजमाना।।
अक्सर हमारा बचपन खो जाता है,
जबसे हम सब बड़े हो जाते है
लाई हूँ समेटकर उन्ही बचपन के खजाने को..
भूली बिसरी आपकी सारी यादें दोहराने को..
मेरे बचपन में आप स्वयं को देख पाएंगे..
जब भी हम आपके समक्ष आएंगे.
आपके और अपने रिश्ते को बढाना है..
चेहरे पर आपके, मुस्कान को सजाना है..
कोशिश है मेरी ,मुझे देख आप मुस्कुरा सके..
कुछ पल के लिए ही सही, पर अपने गम को तो भुला सके..
तो चलो चलते हैं बचपन की उन्हीं रंगरलीयो में..
सुनने मेरे किस्से ,इन प्यारी सी गलियों में..
बस आप मुझपर अपना प्यार बरसाए रखना ।
इस छोटी सी बच्ची पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना।।
क्योंकि ये सिर्फ मंच नहीं ,एक उत्तम विचार है।
Smile आप सभी प्रियजनों का एक उत्कृष्ट परिवार है।।।
.....
Please do not copy our content or don't use it anywhere else without our permission.
Thank You.