नमस्कार दोस्तों।
जय माता दी।
Prachin search crown ~{चैनल}~का उद्देश्य ज्ञान को सरल भाषा में आप तक पहुंचाना है। हमारे द्वारा बताई गई जानकारी { वेदों,} {पुराणों,} { महाभारत,} {रामचरितमानस,} {श्रीमद भागवत गीता,} ( ग्रंथो )एवं उपनिषदों आदि से लिए गए हैं। इन वीडियो के अन्तर्गत कुछ भी काल्पनिक या मिथ्या नहीं है। इस चैनल का हमारा उद्देश्य किसी भी व्यक्ति या समाज की भावना और आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं है। हम चाहते की ज्ञान की किरण हर व्यक्ति तक पहुंचे।
Disclaimer: डिस्क्लेमर:
इस channel में दी गई जानकारी, सामग्री गणना की प्रमाणिकता और विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है।
सूचना के विभिन्न माध्यमों ज्योतिषियो पंचांग प्रवचनों धार्मिक मान्यताओं धर्म ग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई है। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है। पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
🙏❤️🙏 Thx for watching ❤️🙏❤️
Prachin search crown subescribe