Daanpatra

"दानपात्र" फाउंडेशन का उद्देश्य फुटपाथ पर रह रहे देश के लाखों बेघर, बेसहारा परिवारों तक मदद पहुंचाकर उन्हें नया जीवन देना है तो क्या आप भी इस मिशन में देंगे हमारा साथ

⏩  किसी भी राशि से सहयोग करके आप इन परिवारों तक मदद पहुंचा सकते हैं, जिससे हम आश्रम में और लोगों के रहने खाने , इलाज की व्यवस्था कर सकें और उनका जीवन सुधार सकें।

⏩ दानपात्र आश्रम में रह रहे लोगों के साथ अपना जन्मदिन, सालगिरह या कोई भी खास दिन सेलिब्रेट कर उन्हें अपनी खुशियां का हिस्सा बना सकते है

⏩ दानपात्र द्वारा दानपात्र अगरबत्ती का निर्माण गरीब, असहाय, बेघर लोगों द्वारा करवाया जाता है, जिससे इन लोगों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा सकें आप इस प्रोडक्ट को खरीदकर इस नेक काम में सहयोग कर सकते है

⏩ अपने घरों का अनुपयोगी सामान डोनेट करके या किसी जरूरतमंद, असहाय की जानकारी हमें देकर इस नेक कार्य का हिस्सा बन सकते है

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 📞 6263362660, 7828383066

Website :- daanpatra.org

For any query:-
[email protected]