WELCOME TO MY YOUTUBE CHANNEL :-
SHANKARACHARYA CLASSES
NAGARNAUSA (NALANDA)
आप सभी मित्रों को इस परिवार में शामिल होने के लिए दिल से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। मैं आशा करता हूं कि मेरा यह प्रयास आप सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। आपके प्यार और विश्वास को ही मैं अपनी ताकत मानता हूं। और अपनी इसी ताकत के लिए मैं आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं अपने सभी भाई बहनों और मित्रों से एक बात जरुर कहना चाहूंगा कि मेरे पर विश्वास रखने के साथ-साथ आप सभी का आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। क्योंकि आपकी जीत या हार आपके आत्मविश्वास पर ही निर्भर करती है। मैं आपको कभी हार मानने नहीं दूंगा। एक बात जरूर याद रखिए, शिक्षा वह शेरनी का दूध है , जो जितना पिएगा वह उतना ही दहाड़ेगा" ।
"एक दिन राजा की तरह जीने के लिए आपको आज गुलाम की तरह खटना भी पड़ेगा "।
इसलिए परिश्रम को जारी रखिए। वक्त ही तो है बदल ही जाएगा। सिर्फ अपने आप पर भरोसा रखिये |
धन्यवाद
TELEGRAM CHANNEL :- Shankaracharya Classes12
________________________________