"संभव की सीमा जानने का केवल
एक ही तरीका है, असंभव के आगे निकल जाना l"
। "स्वामी विवेकानंद "
हैलो दोस्तों, "Pandey Physics Point " चैनल में आपका ह्रदय से स्वागत है।
प्यारे बच्चों, इस चैनल का उद्देश्य कक्षा 10,11व 12 में पढ़ने वाले या NEET ,JEE की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए physics के जटिल से जटिल कांसेप्ट को सरल करना है। जिससे सभी स्टूडेंट्स physics में अपने ज्ञान व रूचि को बढ़ा सकें व physics के core concepts को समझकर कम्पटीशन आधारित numericals को आसानी से समझकर हल कर सकें।
आपके सहयोग व स्नेह के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏😊
===================
Keep supporting and subscribe my channel. Your support inspires me😊🙏