Purnviram (पूर्णविराम) : एक मंच जो आपको कविता सुनाएगा, शेर सुनाएगा, नायकों की कहानी भी सुनाएगा, संगीत भी सुनाएगा, निर्त्य भी दिखायेगा साथ ही आपको जागरूक भी करेगा।
इन सबके साथ ही नए कलाकारों को मौका भी देगा ताकि परम्परा बनी रहे और उस पे पूर्णविराम ना लगे।
[लिखते रहिये, गाते रहिये , थिरकते रहिये, और जागरूक रहिये ताकि अनाचार ना फैले और देखते रहिये पूर्णविराम चैनल को]