Newg

हम वह खबरची हैं, जो खबरों के साथ खबरों की भी खबर रखते हैं। हम NewG हैं, जहां खबर बिना शोरगुल के है। यहां news, without noise लिखी-कही जाती है।

विचार हममें भरपूर है, लेकिन विचारधारा से कोई खास इत्तेफाक नहीं। बात हम वही करते हैं, जो सही है। जो सत्य से परामुख है, वह हमें स्वीकार नहीं। यही हमारा अनुशासन है, साधन और साध्य भी। अंगद पांव इसी पर जमा रखे हैं। डिगना एकदम भी गवारा नहीं।

ब्रीफ में यही हमारा about us है, who we are का छोटे में जवाब। बाकी कुछ अनुत्तरित बच गया हो, और भी कुछ समझना हो तो थमकर थोड़ा वक्त साथ गुजारिए। खुद ही महसूसिए कि हम कौन हैं?

#News #India #Media #Newg #NewgIndia